Tanveer Sangha : Indian Origin Spinner ready to play for Australia vs New Zealand | वनइंडिया हिंदी

2021-01-29 105

There were times when First-Class cricket used to earn emerging players call-ups for the senior teams but now franchise-based T20 leagues are playing a crucial role in helping cricket boards' find talent. On Wednesday, Cricket Australia named an Indian-origin spinner Tanveer Sangha in their T20I squad for the New Zealand series, having impressed with his exploits in the Big Bash League (BBL) 10. Sangha, who plies trade for the Sydney Thunder, sits third in the list of wicket-takers this season in the BBL with 21 scalps to his name at the end of the group stage.

भारतीय मूल का एक खिलाड़ी है. नाम है तनवीर संघा. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरिज के लिए तनवीर संघा को टीम में चुना गया है. और अब वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएँगे. जैसे ही तनवीर संघा का चयन ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ. तनवीर संघा को लेकर चर्चाएँ होने लगी. क्योंकि वो भारतीय मूल के हैं. पर तनवीर संघा को इनाम उसके बिग बैश लीग प्रदर्शन के आधार पर मिला है. बीबीएल में इस युवा बॉलर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. 19 साल के तनवीर संघा 14 मैचों 21 विकेट ले चुके हैं. उनकी लेग स्पिन बेहद शानदार है. हालांकि, आईसीसी अंडर-19 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

#TanveerSangha #BBL #Australia